अपने प्रिय मित्र को यात्रा का वर्णन करते हुए पत्र

आशा करता हूं कि तुम अपने परिवार में कुशल मंगल होंगे। पिछले पत्र में तुमने मुझसे पूछा था कि इस बार तुम छुट्टियों में घूमने कहां जा रहे हो तो मित्र तुम

मित्र को यात्रा का वर्णन करते हुए पत्र

मित्र को यात्रा का वर्णन करते हुए पत्र


मकान नंबर 4 

राज नगर 

दिल्ली 

प्रिय मित्र नमस्कार 

         आशा करता हूं कि तुम अपने परिवार में कुशल मंगल होंगे।  पिछले पत्र में तुमने मुझसे पूछा था कि इस बार तुम छुट्टियों में घूमने कहां जा रहे हो तो मित्र तुम्हें यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता होगी की मैं अपने परिवार के साथ चार दिन पहले ही देहरादून आया हूं।


मैं यहां बहुत प्रसन्न हूं और मुझे यहां पर बहुत ज्यादा मजा आ रहा है। अगर तुम भी यहां पर होते तो हम दोनों मिलकर बहुत ही ज्यादा आनंद लेते। यहां मैंने नए लोगों से मिलकर, नई जगहों को देखकर और नई चीजों को अनुभव करके बहुत कुछ सीखा।

Suggested video:


यहां का नजारा देखने लायक है। यहां चारों तरफ बहुत हरियाली और पहाड़ ही पहाड़ है। जिन्हें देखकर बहुत ही ज्यादा सुकून मिलता है। यहां का भोजन अत्यंत स्वादिष्ट है। हमने यहां कई मंदिर भी देखे। यहां पर नई नई पोशाक पहन कर बहुत सारे फोटो भी खिंचवाए हैं।


मैं तुम्हें बहुत याद कर रहा था। घर आकर यात्रा के सभी फोटो तुम्हें भी मैं भेजूंगा। हम जल्द ही मिलेंगे। अंकल और आंटी को प्रणाम कहना। मुझे आशा है कि तुम्हें यह पत्र पसंद आया होगा।


तुम्हारा मित्र


सोहन

-->